धारा 144 क्या है इसमें क्या सजा मिलती है? – what is section 144 

धारा 144 क्या है ज्यादातर यह सुनने में आता है कि शांति व्यवस्था जब किसी जगह की बिगड़ती है तो पुलिस धारा 144 लगा देती है शहर में हालात बिगड़ने की संभावना या किसी घटना के बाद धारा 144 लगा दी जाती है तो हेलो एंड वेलकम दोस्तो मै आज के इस पोस्ट में बताने वाला हूं की आखिर धारा 144 क्या है और इसका violations करने पर क्या क्या सजा हो सकती है और धारा 144 कहां लगाई जाती है तो चलिए शुरू करते है

धारा 144 क्या है

धारा 144 क्या है

जैसे की आपने पढ़ा सीआरपीसी धारा 144 शांति की व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगती है इसको लागू करने का आदेश वहां के जिला मजिस्ट्रेट या फिर वहां के जिला अधिकारी के द्वारा जारी किया जाता है इसके लिए सूचना जारी की जाती है यह लागू होने के बाद उस स्थान पर ज्यादा संख्या मे एकत्रित होना अपराध के अंतर्गत आता है हथियार के ले जाने या ले आने पर रोक लग जाती है

धारा 144 क्या है सजा का प्रावधान

धारा 144 का violations करने वाले या इस धारा का पालन न करने वाले व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है उस व्यक्ति की गिरफ्तारी धारा 107 या फिर धारा 151 के तहत की जा सकती हैं इस धारा का violations करने वाले या पालन नही करने वाले आरोपी को 1 साल कैद की सजा भी हो सकती है वैसे ये एक जमानती अपराध है इसलिए इसमें जमानत हो जाती है

धारा 144 क्या है

क्या है दंड प्रक्रिया संहिता

दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (code of criminal procedure 1973) भारत में अपराधिक कानून के क्रियान्वयन के लिए मुख्य कानून है यह सन् 1973 में पारित हुआ था इसे देश मे 1 अप्रैल 1974 को लागू किया गया था दंड प्रक्रिया संहिता का संक्षिप्त नाम सीआरपीसी है जब कोई अपराध किया जाता है सदैव दो प्रक्रिया दो प्रोसेस होते है

यह भी पढ़े: जज पेन की निब क्यों तोड़ते है?

यह दो विधि अपराध की जांच हेतु अपनाई जाती है

1. पीड़ित के संबंध मे

2. आरोपी के संबंध मे

तो सीआरपीसी में इन दो प्रोसेस का विवरण दिया गया है

धारा 144 क्या है

खराब व्यवहार की इजाजत नहीं देता है कानून कुछ प्रकार के मानव व्यवहार ऐसे होते है जिनकी कानून इजाजत नहीं देता है ऐसे व्यवहार करने पर किसी व्यक्ति को उसके नतीजे भुगतने पड़ सकते है खराब व्यवहार को अपराध या गुनाह कहते है और उसके नतीजे को दंड यानि सजा कहा जा सकता है

शांति के लिए लगती है धारा 144 तोड़ने पर 1 साल की कैद

सीआरपीसी की धारा 144 शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई जाती हैं इस धारा को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा एक सूचना जारी की जाती है जिस स्थान पर धारा लगाई जाती हैं वहां ज्यादा लोग एकत्रित नही हो सकते है इस धारा से हथियार लाने ले जाने पर रोक लग जाती है जो भी व्यक्ति इस धारा का पालन नही करते है या धारा का violations करता है तो पुलिस उस व्यक्ति को 107 और 151 धारा के तहत गिरफ्त मे ले सकती है

इस प्रकार के मामले मे 1 साल की कैद भी हो सकती यह एक जमानती अपराध की श्रेणी मे आता है इसलिए जमानत आसानी से मिल जाता है

अधिक संख्या में एकत्रित होने पर रोक

धारा 144 क्या है

इसमें सीआरपीसी धारा 144 में यह प्रावधान भी किया गया है कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सूचना जारी कर सकता है जिसके तहत यह प्रावधान किया गया है जिस इलाके मे यह धारा 144 लगी हो वहां 5 से ज्यादा लोग एकत्रित होने पर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जा सकते है

यह भी पढ़े: आईपीसी की धारा 498a से कैसे बचे?

सुप्रीम कोर्ट के वकील डीपी गोस्वामी के मुताबिक यह एक निषेधात्मक आदेश हैं धारा 144 किसी विशेष जिले , थाने या तहसील में लगाए जा सकते है जब भी प्रशासनिक अधिकारी को अंदेशा हो कि इलाके मे शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है तो यह धारा लगाई जा सकती है

इसका उल्लंघन करने वालो पर पुलिस गिरफ्तारी करती है गिरफ्तारी के बाद उस इलाके के एसडीएम या एसपी के सामने पेश किया जाता है यह अपराध जमानती है इसलिए बेल मिल जाती है और आरोपी को रिहा करने का आदेश दिया जाता है

निषेधात्मक आज्ञा के उल्लंघन

धारा 144 क्या है

निषेधात्मक आज्ञा के उल्लंघन में पुलिस संदिग्ध को उठाकर किसी दूसरे इलाके मे भी पहुंचा सकती है और जिस इलाके मे निषेध आज्ञा लगी हो वहां आने से रोक सकती है लग भी सकती है और भी धाराएं निषेध आज्ञा का उल्लंघन करने वाले शख्स से मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के दौरान बेल वॉर्न नही भरा तो उसे जेल भेज दिया जाता है

इस मामले मे ज्यादा से ज्यादा 1 वर्ष सजा पुलिस कई बार आईपीसी की धारा 188 यानि सरकारी आदेश को न मानने के तहत केस दर्ज कर सकती हैं ऐसे मामले मे एक महीने की कैद या 200 रूपए जुर्माने का प्रावधान है अगर निषेध आज्ञा का उल्लंघन करने वाले ने दंगा फसाद किया हो या सरकारी काम मे बाधा डाली हो या फिर मारपीट की हो तो उन मामलों मे अलग से आईपीसी की धारा लगाएं जाने का प्रावधान है

धारा 144 क्या है

तो दोस्तो आज के धारा 144 क्या है इस पोस्ट पर आपने जाना की धारा 144 क्या है होती है कहां लगती है और इसका violations करने पर क्या क्या सजा हो सकती हैं अगर यह जानकारी धारा 144 क्या है आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तो को शेयर करे और इससे जुड़े सवाल पूछना चाहे तो पूछ सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *