चेक बाउंस होने पर क्या करे यह प्रश्न पूछा है उन्होंने लिखा है कि मैंने एक राजस्थान के दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट किया, कुछ सामान मंगाने के लिए। लेकिन उस दुकानदार ने वो सामान मुझे नही भेजा और लगभग 1 माह बीत जाने के बाद उसने मुझे उतनी ही राशि का एक चेक दिया, जो कि बाउंस हो गया और मेरे खाते से लगभग 200 रुपए कटे बैंक चार्ज के रूप में। अब मैं उस दुकानदार पर क्या कार्यवाही कर सकता हूं?
चेक बाउंस होने पर क्या करे

देखिए जी अगर चेक बाउंस हुए 30 दिन नही हुए है तो चेक बाउंस होने की तारीख से लेकर 30 दिनों मे आप एक नोटिस दुकानदार को रजिस्टर डाक से भेजिए कि उस नोटिस मिलने से 15 दिन के अंदर अंदर चेक की रकम , बैंक द्वारा काटे गए चार्ज और हर्जाने की राशि जो भी आप तय करे यह नगद आपको भुगतान कर दे और रशीद ले ले वरना आप instrument act की धारा 138 के अंतर्गत कोर्ट मे केस दाखिल करेंगे
यह भी पढ़े: धारा 144 में क्या सजा मिलती है?
अगर चेक बाउंस होने की सूचना मिले 30 दिन से ज्यादा हो गए हो और चेक पर दर्ज तारीख को तीन माह नही हुए हो तो चेक को दोबारा से बैंक में पेश करना चाहिए अगर फिर भी चेक बाउंस हो जाए तो यही सब आपको करना चाहिए
45 दिनों के भीतर कोर्ट में केस पेश करे
अगर अगर वह यह राशि दे दे तो ठीक है वरना नोटिस देने के 45 दिनों के अंदर आप कोर्ट मे अपना केस पेश कर सकते है इस केस में कोर्ट आपको चेक की रकम के साथ साथ उतनी ही राशि हर्जाने के रूप में दिला सकती है

और उस दुकानदार को कारावास की सजा भी दे सकती है अगर चेक पर दर्ज तारीख के पुरानी होने से बैंक में दोबारा पेश न किया जा सकता हो मतलब चेक एक्सपायर हो गया हो तो आप धारा 420 के अंतर्गत धोखाधडी की शिकायत पुलिस थाने मे कर सकते है और अगर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है तो आप एसपी से शिकायत करे
धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज कराएं
और अगर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तो इस धारा के अंतर्गत कोर्ट में अपना केस पेश कर सके है तो बेसिकली फ्रेंड्स इनका प्रश्न यह है कि इनको एक चेक दिया गया था जो बाउंस हो गया था तो चेक बाउंस होने पर इनके पास क्या क्या लीगल रायबटिस है क्या क्या कानूनी उपचार है यह चेक देने वाले के खिलाफ क्या कानूनी कार्यवाही कर सकते है

यह भी पढ़े: जानिए साइबर क्राइम क्या है?
तो देखिए दोस्तो मैं आपको बताऊं जब भी कोई चेक बाउंस होता है तो देखिए दोस्तो मै आपको बताऊं कि जब भी कोई चेक बाउंस होता है तो वहां पर 3 कंडीशन होती है
इन तीन कारणों से चेक बाउंस होता है चेक बाउंस होने पर क्या करे
1. पहली यह की चेक बाउंस हुए 30 दिन से कम हुए होंगे या फिर चेक बाउंस हुए 30 दिन से ज्यादा ही गए या फिर चेक एक्सपायर हो गया होगा
अगर चेक बाउंस हुए 30 दिन से कम हो तो उस कंडीशन में आप एक सिंपल नोटिस भेजेंगे जिसमे आप लिखेंगे कि 15 दिनों के अंदर – अंदर चेक की रकम, बैंक द्वारा काटे गए चार्ज और हर्जाने की राशि वह आपको नगद भुगतान करके राशि केव रना आप कोर्ट मे केस कर देंगे

2. और चेक बाउंस हुए 30 दिन से ज्यादा तो आप उस चेक को फिर से बैंक पर लगाएंगे ताकि वह चेक बाउंस हो जाए और जब वह चेक बाउंस हो जाएगा तो फिर आपको उसको नोटिस भेजना है
3. चेक expire हो गया हो अगर चेक एक्सपायर हो गया हो तो आप धारा 420 के तहत धोखाधडी की शिकायत पुलिस में कर सकते है अगर पुलिस कोई एक्शन लेती है तो ठीक वरना वरना आप सीधे एसपी को शिकायत कर सकते है
अगर एसपी और पुलिस दोनो एक्शन नहीं लेते तो आप धारा 420 के अंतर्गत धोखा धडी के लिए कोर्ट में अपना केस पेश कर सकते है तो उम्मीद है मित्रो चेक बाउंस होने पर क्या करे इस प्रश्न उत्तर से आपको कुछ तो फायदा जरूर हुआ होगा अगर या जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ साझा करे और चेक बाउंस होने पर क्या करे इससे जुड़े प्रश्न कमेंट में पूछे
