हेलो एंड वेलकम आज के इस पोस्ट पर आपको बताने वाला हूं कि मानहानि कानून क्या है यानि defamation law क्या होता है आईपीसी सेक्शन 499 के अनुसार किसी के बारे में बुरी बाते बोलना लोगो को अपमान जनक पत्र भेजना किसी की प्रतिष्ठा गिराने वाली अफवाह फैलाना अपमानजनक टिप्पणी प्रकाशित या प्रसारित करना पति या पत्नी को छोड़कर किसी भी व्यक्ति से किसी और के बारे मे कोई अपमान जनक बात कहना अफवाह फैलाना या प्रकाशित करना मानहानि माना जा सकता है पिछली पोस्ट सुसराल में कानूनी अधिकार
मानहानि कानून क्या है

अब हम बात करते है मानहानि के प्रकारों के बारे में मानहानि कितने तरह की होती है मरे हुए व्यक्ति को ऐसा कोई लांछन लगाना जो उस व्यक्ति के जीवित रहने पर उसकी इज्जत को नुकसान पहुंचाता और उसके परिवार या निकट संबंधियों की भावना को चोट पहुंचाना तो यह मानहानि की कैटेगरी में आएगा
किसी कंपनी संगठन आया व्यक्ति के समूह के बारे मे भी यही बात लागू होती हैं
किसी व्यक्ति पर मजाक उड़ाने के लिए कही गई बाते मानहानि की श्रेणी में आती है
मानहानिकारक बात को छापना या बेचना सच्ची टिपण्णी मानहानि नही होती है किसी व्यक्ति के बारे में अगर सच्ची टिप्पणी की गई हो और वह सार्वजनिक हित में किसी लोग सेवा के सार्वजनिक आचरण के बारे में हो या उसके या दूसरे के हित में अच्छे इरादे से की गई हो या लोगो की भलाई को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगाह या सचेत करने के लिए बताई गई हो तो इसको बिलकुल भी मानहानि नहीं माना जाता है।
जैसे अगर आप शॉप से कोई समान खरीदते है और आपको पता है वह shop वाला अच्छा सामान नहीं देता है घटिया क्वालिटी का सामान देता है तो अगर आप किसी दूसरे कस्टमर से यह कहो कि यह व्यक्ति अच्छा सामान नहीं देता है घटिया समान देता है
आप इसकी दुकान से सामान मत खरीदो तो यह मानहानि की कैटेगरी में नही आयेगा क्योंकि यहां पर आपने एक भलाई का ध्यान रखते हुए दूसरे व्यक्ति को आगाह करने के लिए उसकी बुराई बताई है इसका उल्टा अगर आप किसी व्यक्ति को कहे वो जा रहा चोर का बेटा या वो जा रहा डाकू का बेटा तो इस तरह से आप किसी को बोलते हो तो यह मानहानि की कैटेगरी में आएगा है
मानहानि कानून क्या है के किए कार्यवाही
मानहानि के किए आप अपराधिक मुकदमा चलाकर मानहानि करने वाले व्यक्तियो और उसमे शामिल होने वाले व्यक्तियो को न्यायालय से सजा दिलवा सकते है अगर मानहानि से किसी व्यक्ति को या उसके बिज़नेस को या दोनो को कोई वास्तविक हानि हुई हैं तो उसका हर्जाना प्राप्त करने के लिए सिविल कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत करके हर्जाना प्राप्त किया जा सकता है

मानहानि करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दस्तावेजों के साथ सक्षम , क्षेत्राधिकार के न्यायालय मे लिखित शिकायत करनी पड़ेगी न्यायालय शिकायत पेश करने वाले का बयान दर्ज करेगा और जरूरत हुई तो इसके एक दो साथियों के बयान भी दर्ज करेगा इन बयानों के आधार पर कोर्ट यह समझता है की मुकदमा दर्ज करने का पर्याप्त आधार उपलब्ध है तो वह मुकदमा दर्ज करके अभियुक्त को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए एक सम्मन जारी करेगा
आपको बता दे कि अपराधिक मामलों मे नाम मात्र के लिए न्यायालय का शुल्क देना होता है वही हर्जाने के दावे होने पर जितने की मांग होती है उसके 7 प्रतिशत तक लगभग न्यायालय शुल्क देना पड़ जाता है यह दरे सभी राज्य में भिन्न भिन्न हो सकती है
मामले मे वादी को ज्यादा कुछ सिद्ध करने की जरूरत नही होती बस वह यह सिद्ध करदे की जो टिप्पणी या बात कही हुई है वह अपमानजनक और बेइज्जत करने वाली है

उसका अपमान हुआ है और वह बात सार्वजनिक रूप से की गई है उसको यह सिद्ध करने की बिल्कुल जरूरत नही है कि वो टिप्पणी वो बात झूठी थी या सच्ची थी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बचाव पक्ष को यह साबित करना होता है की वादी के खिलाफ उसने जो टिपण्णी की थी जो बात की थी वह बात सही थी या गलत है
दुर्भावना पूर्ण अभियोजन से बचाव
यदि निर्दोष व्यक्ति को अभियुक्त बनाया जाए एवं वह यह सिद्ध करने मे कामयाब हो जाए की उसके ऊपर गलत उद्देश्य से अभियोग लगाया गया था
तो वो अदालत में मामला दर्ज करके अभियोग लगाने वाले से मुआवजे की मांग कर सकता है और यह दावा मानसिक और शारीरिक दोनो प्रकार की चोट की भरपाई के लिए हो सकता है
यदि किसी भी व्यक्ति को गलत उद्देश्यों के साथ उसे सिविल मुकदमे में लाया जाता है फंसाया जाता है तो वह मामला दर्ज करके मुआवजे की गुहार लगा सकता है

या ब्लैकमेल करने के इरादे से या बुरे इरादे से फंसा देता है चाहे वह मुकदमा अपराधिक मुकदमा हो या कोई सिविल मुकदमा हो तो उसमे आप बाईज्जत बरी हो जाते है तो आप मुकदमा चलाने वाले के उपर जिसने आपके ऊपर मुकदमा लगाया है उसके उपर आप मानहानि का केस ठोक सकते है और उससे आप कंपनसेशन ले सकते है।
तो दोस्तो यह थी मानहानि कानून क्या है के बारे मे कुछ छोटी छोटी बाते अगर आपको यह जानकारी मानहानि कानून क्या है अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और इससे जुड़े आपके कोई सवाल हो तो नीचे कॉमेंट करके पूछे
