how to avoid false FIR कुछ लोग आपसी मतभेद में आपसी रंजिस में आपसी दुश्मनी में एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में झूठी एफआईआर लिखवा देते है अक्सर ऐसे मामले में जिनके खिलाफ FIR ( First information report) दर्ज कराए जाते है वे पुलिस और कानून के झंझट में फस जाते है और उनका धन , समय और जीवन बर्बादी के कागार पर चल पड़ता है पिछली पोस्ट तलाक के आधार क्या है पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते है
झूठी एफआईआर से कैसे बचे

how to avoid false FIR ऐसी झूठी शिकायत के खिलाफ आप कार्यवाही कर अपने आप को बचा सकते है हेलो दोस्तों आज में इस पोस्ट पर बताने वाला हूं कि अगर कोई आपके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवाता है झूठी एफआईआर लिखवाता है तो आप पुलिस और गिरफ्तारी से कैसे बच सकते है
CR.PC सेक्शन 482
दोस्तों CR.PC सेक्शन 482 के तहत आप अपने खिलाफ लिखवाई गई एफआईआर को चैलेंज करते हुए हाईकोर्ट से निष्पक्ष न्याय की मांग कर सकते है

आप एक वकील के माध्यम से हाईकोर्ट पर अर्जी दे कर पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न या चिन्ह लगा सकते है
बेगुनाही के सबूत
यदि आपके पास अपने बेगुनाही के सबूत है जैसे कि ऑडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटोग्राफ, डॉक्यूमेंट तो आपको इन सबूतों को अपने एप्लीकेशन के साथ add करना होगा

मारपीट चोरी बलात्कार या किसी भी प्रकार की क्रिमिनल conspirecy करके आपके खिलाफ पुलिस में झूठी एफआईआर लिखवा देने के हालात में आप हाईकोर्ट में धारा 482 के तहत अर्जी देंगे और और आपके ऊपर हो रही पुलिस द्वारा कार्यवाही को आप तुरंत रोक लगा सकते है
यही नहीं हाईकोर्ट आपके एप्लीकेशन देखकर जो आपका जांच अधिकारी है उसको कुछ आवश्यक निर्देश दे सकता है इस तरह के मामलों मे जब तक धारा 482 के तहत मामला चलता रहेगा पुलिस आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही कर सकती है

और आपको गिरफ्तार भी नही कर सकती है यही नहीं यदि आपके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका है तो वो वारंट तुरंत रुक जाएगा और जब तक हाईकोर्ट का आदेश न आ जाए तो दोस्तो इस तरह से अगर कोई आपके खिलाफ झूठी एफआईआर लिखवा देता है तो आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नही है

आपको अपने वकील के द्वारा धारा 482 के तहत हाईकोर्ट में एक एप्लीकेशन देनी होगी और जो आपके खिलाफ एफआईआर लिखवाई गई है उस पर सवाल या निशान उठाना होगा कहना होगा की यह एफआईआर झूठ है अगर आपके पास सबूत हो तो

वह अपने एप्लीकेशन के साथ जोड़ दे और जब तक यह धारा 482 का केस हाईकोर्ट में चलेगा न तो पुलिस आपको गिरफ्तार करेगी न कोई गिरफ्तारी का वारंट जारी करेगी यहां तक की पहले से आपके खिलाफ कोई गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है

तो वह भी रुक जाएगा उसका प्रभाव नहीं रहेगा जब तक हाईकोर्ट का फैसला नही आ जाता है
तो दोस्तो अगर (how to avoid false FIR) झूठी एफआईआर से कैसे बचे यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो हमे बताए और कोई समस्या या पूछना हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
