नाजायज बच्चो का भरण पोषण यह प्रश्न पूछा है हमसे उन्होंने लिखा है नाजायज संबंधों से पैदा हुई पुत्री के भरण पोषण की जिम्मेदारी क्या पिता की होती है? यदि वो पहले ही 2 बच्चो का पिता हो तो भी
नाजायज बच्चो का भरण पोषण

देखिए जी किसी भी स्त्री पुरुष के यौन संबंध को इस आधार पर जायज या नाजायज करार दिया जाता है की उनकी बीच सामाजिक रीति से विवाह नही हुआ है जो कि कानून से सहमति प्राप्त हो लेकिन नेचर इस तरह के संबंध में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नही करती वह नही देखती है कि संबंध बनाने वाले स्त्री पुरुष विवाह जैसी कानूनी संस्था में बंधे हुए है या नही
नाजायज बच्चा भी जायज बच्चे के सभी अधिकार प्राप्त करता

अगर यौन संबंध बनते है और संतान के जन्म को किसी वैध रीति से नही रोका जाता है तो एक इंसान जन्म लेता है और उसके जन्म मे कोई दोष नही होता वह उसी नेचुरल लॉ से जन्म लेता है जिससे सारी इंसानी बच्चे जन्म लेते है उसे भी वह सभी अधिकार मिलते है जो सब बच्चो को मिलते है इन्ही कारणों से किसी भी बच्चे को अवैध या नाजायज नही
DNA जांच से पिता का पता लगाया जाता
एक जमाने में यह हालात थे की यह प्रूफ करना बहुत ही मुश्किल होता था कि किस बच्चे का पिता कौन है पर आज के युग में DNA Test जैसी एक वैज्ञानिक पद्धति उपलब्ध है जिससे यह प्रूफ हो जाता है की किसी बच्चे का जैविक पिता कौन है

अगर कोई जैविक पिता अपनी संतान का भरण पोषण करने से इंकार कर दे तो इसका मतलब यह समझा जायेगा कि संतान के लालन पालन की सारी की सारी जिम्मेदारी सिर्फ मां की है पुरुष का इससे कोई लेना देना नही है
मेंटेनेंस और गार्जियनशिप हासिल करने का अधिकार है
और अगर ऐसा समझा जाता है तो दुनियाभर मे धार्मिक और कानूनी तरीके से जो विवाह संस्था खड़ी की गई है वह क्षणभर में भरभरा के गिर पड़ेगी फिर क्यों कोई महिला किसी विवाह के बंधन में बंधना चाहेगी आजाद रहना क्यों नहीं पसंद करेगी हर संतान को जवान होने तक मेंटेनेंस और गार्जियनशिप हासिल करने का अधिकार है
बिना विवाह के जिन भी संतान को अपने पिता से भरण पोषण प्रात करने अधिकार है और उतना अधिकार में अपने पिता की संपत्ति प्राप्त करने का भी अधिकार है तो बेसिकली फ्रेंड्स इनका प्रश्न यह है की जो नाजायज औलाद होती है जो बिना शादी के पैदा होती है क्या उसको भी भरण पोषण दिया जाता है जबकि वह व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा है और उसके पहले से ही बच्चे है
नाजायज बच्चे का कोई दोष नही होता है नाजायज बच्चो का भरण पोषण

देखिए मैं आपको बता दूं जब भी कोई बच्चा पैदा होता है तो उसमे उसका कोई भी दोष नही होता है और जो भी बच्चा शादी से पहले पैदा होता है या किसी भी inlegal तरीके से पैदा होता है तो उस बच्चे को वह सारे अधिकार मिलते है
जो कि legal बच्चे को मिलते है इसलिए जब भी कोई नाजायज बच्चा पैदा होता है तो वह मेंटेनेंस और गार्जियनशिप प्राप्त करने का अधिकारी होता है और यह सब उसका पिता उसको देगा अपने पिता की संपत्ति में उतराधिकारी भी होता है
अपने पिता से मेंटेनेंस पाने का भी अधिकारी होता है अगर उसका पिता भरण पोषण नहीं देता है तो वह इसके खिलाफ कोर्ट में जा सकता है अगर उसका पिता उसको संपत्ति नही देता है तो भी वह कोर्ट में जा सकता है तो एक नाजायज औलाद के सभी वह अधिकार है
जो कि एक जायज औलाद के होते है तो दोस्तो मुझे उम्मीद है की आपको नाजायज बच्चो का भरण पोषण इस जानकारी से काफी कुछ सीखने को मिला है अगर आपको जानकारी नाजायज बच्चो का भरण पोषण अच्छी लगी तो अपने दोस्तो को शेयर करे और कोई प्रश्न आपके मन में हो तो आप नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते है।
