पत्नी को भरण पोषण न देने पर जेल जाना होगा– Jail For Not Paying Maintenance 

भरण पोषण न देने पर जेल यह प्रश्न पूछा गया है उन्होंने लिखा है मेरी शादी वर्ष 2011 में हुई थी कुछ समय तक तो हमारे वैवाहिक संबंध ठीक रहे। लेकिन वर्ष 2014 के बाद मेरी पत्नी मेरे साथ बुरा व्यवहार करने लगी घर मे लड़ाई झगड़ा करने लग गई और मुझे परेशान करने लगी, अब मेरे साथ नही रह रही है व मेरे 1 साल की बच्ची को लेकर पीहर में रह रही है।

जबकि मै मेरे साथ रखना चाहता हूं वह कह रही है कि मैं धारा 125 के तहत भरण पोषण की मांग करूंगी जबकि मै पढ़ाई करता हूं। मेरे पढ़ाई का खर्चा भी मेरे पिता जी देते है मेरे पास कोई जॉब नहीं है। धारा 125 के तहत न्यायालय कितना भरण पोषण दिला सकता है अगर मै भरण पोषण नहीं दे पाता हूं तो मुझे कितनी सजा मिल सकती है?

भरण पोषण न देने पर जेल

भरण पोषण न देने पर जेल

देखिए जी आपकी तो समस्या काफी भारी है आप अभी कमाते नही फिर भी आपने शादी कर ली यहां तक की बच्चा भी हैं शादी भी आपने मर्जी से की नही होगी घर वालो ने दबाव डाला होगा तभी आपने शादी की होगी

अब आप घर वालो से कहिए कि जो भी परिणाम हो वो आप भुगतिये अगर अदालत भरण पोषण का आदेश देती है उसका पालन भी आपके परिवार वाले ही करेंगे वरना जब भी आप एक माह का भरण पोषण नहीं देंगे तो आपको एक महीने के लिए जेल भेज दिया जायेगा

बकाया राशि देने पर जेल से बाहर आएंगे

और महीने के पहले तब बाहर आएंगे जब बकाया राशि अदा कर देंगे फिर अगले महीने भरण पोषण बकाया हो जायेगा फिर जेल जाने की तैयारी हो जायेगी आपके घर वालो को आपके साथ इतनी ज्यादती नही करनी चाहिए थी विवाह तो तभी करनी चाहिए थी

भरण पोषण न देने पर जेल

जबकि आप खुद कमाने लगते है और पत्नी एवं बच्चो के भरण पोषण में सक्षम हों जाने चाहिए जरा आप सोचिए कि 3 साल तक आपकी पत्नी ने आपके साथ अच्छा व्यवहार किया और अब तीन साल बाद बुरा व्यवहार कर रही है इसका कारण क्या है

पत्नी ताने को सहन न करने से यह कदम उठाया

भारतीय परिवारों में लडको की किशोर पन में शादी कर दी जाती है उसके बाद लड़का अगर कमाने नही लगता तो सारे के सारे ताने उसकी पत्नी को सहन करने पड़ते है यही कारण है कि आपकी पत्नी ने उन तानो को सहा होगा और फिर बचाव किया होगा

और फिर वो मायके चली गई बच्चा आपका है तो इसलिए भरण पोषण तो आपको ही देना पड़ेगा और पत्नी का भी यह दोनो मिलाकर 4000 से 10000 तक महीने भर का आपको भरण पोषण देना पड़ सकता है

भरण पोषण न देने पर जेल

आप घर वालो को बता दीजिए की आप जब तक पढ़ाई पूरी करके कमाने नही लगते है तो यह सब तो आपके परिवार वालो को ही सहन करना पड़ेगा और यही एकमात्र उपाय है जब आप कमाने लगेंगे तो पत्नी भी आपके साथ आकर रहने लगेगी तो

विवाह किया तो भरण पोषण करना ही पड़ेगा नही तो भरण पोषण न देने पर जेल होगी

भरण पोषण न देने पर जेल

बेसीकली फ्रेंड्स इनका प्रश्न यह है कि इनकी पत्नी इनसे भरण पोषण की मांग करने वाली है तो कोर्ट कितना भरण पोषण इनसे दिलवाएगा और यदि भरण पोषण नहीं दे पाते है तो इनको कितनी सजा हो सकती है देखिए चाहे आप कमाई करते हो या न करते हो भरण पोषण तो पत्नी और बच्चो का आपको देना ही पड़ेगा क्योंकि यह आपको शादी से पहले सोचना चाहिए था कि आप पत्नी और बच्चो का भरण पोषण कैसे देंगे

अगर आप भरण पोषण नहीं दे पाते है तो आपको हर महीने जेल मे रहना पड़ेगा जिस महीने का आप भरण पोषण नहीं देंगे उस महीने आपको जेल मे रहना होगा और जेल से तब तक आप बाहर नहीं आ सकते है जब तक कि आप अपनी पत्नी और बच्चो का भरण पोषण pay न कर दे और रही बात भरण पोषण कितना दिलाया जायेगा

यह बात आपकी आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है यह 4 से 10 हजार तक का हो सकता है तो दोस्तो उम्मीद है आपको भरण पोषण न देने पर जेल इस प्रश्न उत्तर से जानकारी अच्छी मिली होगी और यदि आप के मन मे भरण पोषण न देने पर जेल से जुड़े कोई प्रश्न या सवाल है तो आप प्रश्न पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *