क्या 498a केस मेरी नौकरी को प्रभावित कर सकता है? – Can 498a Case Affect My Job

498a केस मेरी नौकरी को प्रभावित यह प्रश्न हमसे पूछा है उन्होंने लिखा है कि मै उत्तर प्रदेश पुलिस में हूं मेरी शादी को 4 वर्ष बीत चुके है मेरा एक 3 वर्षीय बालक भी हैं और मेरी पत्नी प्रेगनेंट है। मेरी पत्नी का मायका मेरे गांव से केवल 12 किलोमीटर दूर है।

उसी के गांव के एक लड़के से उसका अवैध संबंध है, अवैध संबंध की बात को लेकर जब मै उसे उसके घर छोड़ने जा रहा था। तो वह मेरी बाइक से मेरे 3 वर्षीय बालक को लेकर कूद गई। जिसके कारण उसे मामूली एवं लड़के को गंभीर चोट आई।

मैने उसके बाइक से कूदने की बात डॉक्टर को नहीं बताया व ना ही थाने मे इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। मेरी सैलरी 18000 है व इलाज में मेरा 1,50,000 खर्च हो चुका है। मैं मेरी पत्नी को रखना नही चाहता और वह मुझे छोड़ना नहीं चाहती। मुझे तलाक लेने के लिए क्या करना चाहिए? अगर वह मुझ पर 498a का केस करते है तो मेरी नौकरी में मुझे क्या समस्या आयेगी? व भरण पोषण कितना देना होगा?

498a केस मेरी नौकरी को प्रभावित

498a केस मेरी नौकरी को प्रभावित

देखिए जी आप यह बताइए आपको कैसे पता लगा कि आपकी पत्नी के उसके गांव के लड़के से अवैध संबंध है हो सकता है यह आपकी सिर्फ गलतफयमी हो अगर यह संबंध विवाह के पहले थे और अब नही है और आपकी पत्नी आपके साथ पूरी ईमानदारी से रहना चाहती है तो हमे नही लगता कि आपको तलाक लेना चाहिए

अगर आप यह साबित नही कर सकते की पत्नी का विवाह के बाद किसी दूसरे पुरुष के साथ कोई संबंध है तो आप अवैध संबंध के आधार पर तलाक नहीं ले सकते है आप किसी दूसरे संबंध के आधार पर तलाक ले सकते है या नही यह सिर्फ facts पर निर्भर करता है

पत्नी को आधा या इससे अधिक वेतन देना होगा

आपकी पत्नी एक बच्चे की कस्टडी ले सकती है और वह प्रेगनेंट है तो दूसरी संतान भी जन्म लेगी अगर वह भरण पोषण की मांग करती है तो आपको दोनो बच्चो और पत्नी का भरण पोषण देना होगा जो आपके आधे या उससे अधिक वेतन के बराबर हो सकता है

498a केस मेरी नौकरी को प्रभावित

498a पर अगर आपकी गिरफ़्तारी होती है और 24 घंटो से अधिक हिरासत में रहते है तो आपकी नौकरी ऑटोमैटिक खत्म हो जाएगी तब विभाग कब आपको बहाल करेगा यह कोई नहीं बता सकता अगर 498a पर आपको दंडित कर दिया जाए तो आपकी सरकारी नौकरी भी जा सकती है तो बेसीकली फ्रेंड्स इनके दो प्रश्न है

498a केस का सरकारी नौकरी पर प्रभाव या 498a केस मेरी नौकरी को प्रभावित कर सकती है

पहला प्रश्न इनको लगता है कि इनके पत्नी के किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध है तो क्या ये इस शक के बिना पर तलाक ले सकते है

दूसरा प्रश्न है 498a के केस के सरकारी नौकरी पर क्या क्या इफेक्ट होते है

देखिए अगर आपको लगता है कि किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध हो तो हो सकता है यह गलत हो और यह सच भी है तो सिर्फ आपके कहने से या लगने से तलाक नहीं मिल जायेगा अगर आपको लगता है पत्नी के अवैध संबंध है तो आपको उसको अदालत में प्रूफ करना होगा साबित करना होगा तभी आपको तलाक की डिग्री मिल सकती है अगर आप साबित या प्रूफ नही कर पाते है तो आपको तलाक बिल्कुल भी नही मिलेगा दूसरी बात है

जेल जाने पर सरकारी नौकरी खत्म हो सकती है

498a केस मेरी नौकरी को प्रभावित
498a केस मेरी नौकरी को प्रभावित

498a के केस की अगर आपकी पत्नी आपके खिलाफ 498a का केस फाइल करती है और आप सरकारी नौकरी में तो आप 24 घंटे से ज्यादा पुलिस के हिरासत मे रहते है तो आपकी सरकारी नौकरी ऑटोमैटिक सस्पेंड हो जायेगी और फिर विभाग कब बहाल करेगा या फिर दोबारा कब नौकरी पर रखेगा इसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता और यदि 498a केस मे दोषी साबित हो गए और आपको सजा मिल गई कोर्ट से तो आपकी सरकारी नौकरी खत्म भी हो सकती है

तो उम्मीद है दोस्तो 498a केस मेरी नौकरी को प्रभावित इस प्रश्न उत्तर से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा यदि आपको 498a केस मेरी नौकरी को प्रभावित यह जानकारी अच्छी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर करे और इससे जुड़े सवाल पूछने के लिए नीचे कॉमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *