क्या आपने विवाह का पंजीकरण कराया है – You Registered Your Marriage

Registered Your Marriage पूरी शान और शौकत से आपने शादी तो कर ली है पर क्या आपने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया है कई अधिकारो को हासिल करने के लिए मैरिज certificate बहुत ही जरूरी होता है

Registered Your Marriage

Registered Your Marriage

हेलो एंड वेलकम दोस्तो आज की इस पोस्ट पर मैं आपको बताने वाला हूं कि मैरिज का रजिस्ट्रेशन कराना क्यों ज़रूरी हैं और इससे आपको क्या क्या फायदे हो सकते है और लास्ट में मै आपको बताऊंगा कि मैरिज का रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते है और इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए तो चलिए शुरू करते है

शादी के बाद चाहे ज्वाइंट्स बैंक एकाउंट खुलवाना हो या फिर spouse वीजा चाहिए वहां आपको मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है वैसे तो आपका शादी शुदा होने का प्रमाण आपके शादी का कार्ड, फोटोग्राफ, पुजारी के द्वारा शादी संपन्न कराने का प्रमाण पत्र आपके पास होगा

लेकिन इतने सारे डॉक्यूमेंट को सब जगह लेकर जाना possible नही होता ऐसे में आपका मैरिज certificate आपको इन समस्याओं से निजात दिला सकता है यह एक डॉक्यूमेंट आपको कई तरह के फायदे पहुंचा सकता है

मैरिज सर्टिफिकेट के फायदे Registered Your Marriage

Registered Your Marriage

• सबसे पहले और सबसे बड़ा फायदा यह है कि भारतीय कानून के अनुसार यह आपके विवाहित होने का एक कानूनी प्रमाण पत्र होता है

• दूसरा आप बैंक में ज्वाइंट खाता खुलवाना चाहते है तो उसके लिए भी आपको मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है

• अगर आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते है तो पासपोर्ट में भी आपको मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है

• जब कोई पति पत्नी ट्रैवल वीजा या किसी देश में स्थाई निवास के लिए आवेदन करते है तो मैरिज सर्टिफिकेट काफ़ी मददगार साबित होता है

• जीवन बीमा के फायदे लेने के लिए भी मैरिज सर्टिफिकेट बहुत काम आता है यानि अगर पति पत्नी में से किसी एक की मौत हो गई हो और दूसरा बीमा का फायदा लेना चाहता है तो उसके लिए उसे बीमा कंपनी में मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है

• नॉमिनी अपने आवेदन की पुष्टि में कानूनी दस्तावेज़ पेश नही करता है तो कोई भी बीमा कंपनी अर्जी को गंभीरता से नहीं लेती है

• भारत में स्थित विदेशी दूतावास हो या विदेश में किसी को पत्नी साबित करने के लिए विवाह का सार्टिफिकेट होना बहुत ही जरूरी है

• मैरिज सर्टिफिकेट होने से महिलाओ में विश्वास और सामाजिक सुरक्षा का अहसास जागता है

• पति या पत्नी में किसी भी तरह का विवाद जैसे कि दहेज, तलाक, Maintence लेने में मैरिज सर्टिफिकेट बहुत ही फायदेमंद होता है और बहुत ही मददगार होता है

• बाल विवाह पर लगाम लगाने मे भी मैरिज सर्टिफिकेट की मदद मिलती है क्योंकि अगर आपकी उम्र शादी की नही है तो विवाह का रजिस्ट्रेशन नही हो सकता है

• शादीशुदा हो या तलाक शुदा दोनो ही सुरत में मैरिज सर्टिफिकेट बहुत ही काम आता है

• महिलाओ के लिए यह डॉक्यूमेंट बहुत ही ज्यादा उपयोगी है क्योंकि तलाक के बाद महिलाओ को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की जरूरत पुरुषो की तुलना में ज्यादा होती है

• इसके अलावा धोखा धडी में पकड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होता है अगर कोई किसी को शादी का धोखा देकर भाग जाता है तो ऐसे मे महिला इस सर्टिफिकेट की मदद से पुलिस थाने मे रिपोर्ट दर्ज करा सकती है और आवेदन के साथ डॉक्यूमेंट्स की मदद से पुलिस दोषी का पता आसानी से लगा लेती है

• इसके अलावा मैरिज सर्टिफिकेट की मदद से तलाक लेना बहुत आसान हो जाता है तलाक के लिए अपील करने के लिए भी आपको मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है

• सिंगल मदर या तलाकशुदा के लिए नौकरी में आरक्षण यानि रिजर्वेशन का फायदा लेने के लिए तलाक़ का सर्टिफिकेट दिखाना होता है यहां तक की मेनेटेंस के लिए भी आपको मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना होता है

शादी का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है?

Registered Your Marriage

भारत में दो एक्ट्स के तहत शादियों का रजिस्ट्रेशन Registered Your Marriage किया जाता है

1. हिंदू मैरिज एक्ट 1955

2. स्पेशल मैरिज एक्ट 1954

हिन्दू मैरिज एक्ट हो या स्पेशल मैरिज एक्ट इनके तहत शादी का रजिस्ट्रेशन कराना बहुत ही आसान होता हैं

• पति पत्नी जहां भी रहते है उसी क्षेत्र के एसडीएम दफ्तर में एक अर्जी देनी होती है

• अर्जी में दोनो पति – पत्नी के सिग्नेचर होने चाहिए

• अर्जी देते समय उनके साथ लगाए गए दस्तावेज की जांच परख की जाती हैं और उसके बाद शादी के लिए एक दिन तय किया जाता है जिसकी सूचना पति और पत्नी दोनो को दे दी जाती है

• सूचना मिलने पर वहां पहुंचना चाहिए और शादी का रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए रजिस्ट्रेशन के समय एक ऑफिसर मौजूद रहता है प्रमाणपत्र उसी दिन जारी कर दिया जाता है

शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दस्तावेज़

Registered Your Marriage

1. सबसे पहले आवेदन पत्र पूरी तरह से भरा हुआ होना चाहिए साथ में पति पत्नी दोनो के और उनके माता पिता के सिग्नेचर भी होने चाहिए अगर माता पिता के सिग्नेचर नही होते है तब भी कोई दिक्कत नही है पति और पत्नी के सिग्नेचर से भी मैरिज सर्टिफिकेट बन जाता है

2. रिहाइश का प्रमाण पत्र होना चाहिए जैसे कि वोटर आईडी, राशनकार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस यह होना चाहिए

3. पति और पत्नी का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए

4. पति और पत्नी दोनो के दो – दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होने चाहिए और दोनो का एक शादी का फोटोग्राफ भी होना चाहिए

5. अगर आप किसी विदेशी से शादी करने जा रहे है तो उस व्यक्ति के देश की No Objection Certificate होने चाहिए

6. 10 रुपए का non judicial स्टैंप पेपर पर पति पत्नी द्वारा अलग अलग एफिडेविट होना चाहिए

7. अगर शादी किसी धार्मिक स्थल पर हुई है तो वहां के पुरोहित या पंडित द्वारा जारी किया गया विवाह प्रमाणपत्र होना चाहिए और अगर आप मुसलमान है और आपकी शादी मुस्लिम तरीके से हुई है तो निकाहनामा आपके पास होना चाहिए

8. सारे दस्तावेज सेल्फ अटेस्ट होने चाहिए और साथ ही शादी का एक निमंत्रण पत्र भी लगाना होता है

9. दूल्हा और दुल्हन को उस तहसील का निवासी होना चाहिए जहां शादी का रजिस्ट्रेशन कराया जाना है

10. दूल्हे की उम्र 21 साल और दुल्हन की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए अगर दूल्हे की उम्र 21 से कम और दुल्हन की उम्र 18 से कम होती है तो मैरिज का रजिस्ट्रेशन नही कराया जा सकता है

तो दोस्तो आज की इस Registered Your Marriage पोस्ट पर आपने जाना मैरिज रजिस्ट्रेशन क्या होता है कैसे कराया जाता है और इसके क्या क्या फायदे है एवं मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए

अगर आपको Registered Your Marriage यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे इसके अलावा यदि आपके मन मे कोई प्रश्न है तो पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *